<no title> चार लोगों पर लॉक डाउन उल्लंघन व आबकारी अधिनियम की कार्यवाही

अशोका गार्डन टीआई चंबल के शेर तिवारी की  कार्यवाही,होटल पर दबिश देकर शराब पार्टी मना रहे 4 लोग गिरफ्तारलोकडाउन के उल्लंघन व आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज


विशेष संवाददाता गौरव तिवारी


भोपाल इन दिनों पूरा देश कोविद-19 कोरोना वायरस जैसी ख़तरनाक महामारी से लड़ रहा है। और उस महामारी से लड़ने के लिए कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए पूरे देश मैं लोकडाउन, कर्फ़्यू लागू है पुलिसकर्मी,स्वास्थ्य कर्मी,24 घण्टे लगातर अपनी जान की परवाह किये बिना अपनी ड्यूटी का निर्वाहन कर रहे थे ताकि जनता सुरक्षित रह सके,जिसमे कई पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान  कोरोना संक्रमण की चपेट मैं आ रहे।
   लोकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए डीआईजी इरशाद वली के निर्देशन के पालन  मैं ड्यूटी पर तैनात थाना अशोक गार्डन के दबंग टीआई सुदेश तिवारी को सूचना मिली के थाना क्षेत्र के होटल मनप्रीत एंड बार मैं शराब की पार्टी चल रही है जिस पर टीआई श्री तिवारी ने टीम के साथ होटल पर दबिश दी जिसमे होटल के मालिक मनप्रीत वह उसके 3 ओर साथी शराब पार्टी कर थे जिनको गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया और लोकडाउन के उल्लंघन के तहत धारा 188, 269, 270 iipc, 36 ex. Act, 34 ex act and ext कार्यवाही।
   चंबल के शेर नाम से प्रसिद्ध है तिवारी
अशोक गार्डन थाना टीआई अपनी दबंग सिंघम निष्पक्ष कार्यप्रणाली के चलते को लेकर हमेशा चर्चाओं मैं बने रहते है। 2010 बेच के उपनिरीक्षक से भर्ती हुए सुदेश तिवारी मूलतः भिंड निवासी है 2010 से 2016 तक अपने 6 साल की नोकरी मैं चंबल क्षेत्र के भिंड,ग्वालियर मुरैना आदि क्षेत्रों मैं अपनी सेवाएं देकर कई बड़े बड़े नामी अपराधी को धराशाई कर दिया अपनी दबंग,निष्पक्ष अपराधो पर अंकुश लगाने से जैसी कार्यप्रणाली के परिणामस्वरूप 2016 को आउट ऑफ टर्न प्रोमोशन पाकर 2016 मैं निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त की।जिसके बाद वो लगातार आज भी भोपाल मैं अपना जलवा कायम किए हुए कार्य कर रहे।