मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर अभिनव पहल
लॉकडाउन के दौरान डॉक्टर फोन पर निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श देंगे
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर भोपाल में आम जनों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराने की अभिनव पहल शुरू हुई है। भोपाल के विभिन्न नर्सिंग होम/अस्पतालों के 133 विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा दोपहर 12 से 2 बजे के बीच भोपालवासियों को निःशुल्क टेलिफोनिक चिकित्सीय परामर्श प्रदान कंरेगे।
सभी भोपाल निवासी किसी भी तरह की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी, समस्या या परामर्श लेने के लिए सम्बन्धित अस्पताल के फोन और मोबाइल नंबरों पर सीधे संपर्क कर अपनी बीमारी और स्वास्थ्य समस्या का इलाज के सम्बंध में जानकारी ले सकते है।
भोपाल में इस पहल से लॉकडाउन के दौरान आमजनों को हॉस्पिटल अनावश्यक ना आना पड़े , सभी घर में रहे और सुरक्षित रहे इस लिये मुख्यमंत्री के आह्वान
पर फोन पर ही निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श की सुविधा की अभिनव पहल के तहत इस सुविधा को उपलब्ध कराया गया है।(सूची संलग्न है।)