करोना से बचाव में गांव हतनारा नगर के युवा दे रहे योगदान


जिला रतलाम  ब्यूरो रिर्पोट कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु  प्रतिक्रिया रोजाना नगर की आसपास के गांव से आने वाले मार्ग को नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं जन अभियान परिषद के सदस्यों द्वारा सील कर दिया गया ,नगर में बोरखेड़ा रोड ;नान्दलेटा रोड़ पर ,कुशलगढ़ रोड़ पर , भेंसाडाबर रोड़ पर 4 चैकपोस्ट बनाए गए प्रत्येक चैकपोस्ट पर 4-4 सदस्यों को तैनात किया गया,सभी वाहन चालकों से परिचय लेकर ही आगे जाने दिया गया उनके वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर वाहन आने का समय तथा अन्यत्र जगह जाने का पता नोट किया गया। कुछ वाहनों को वापस उसी दिशा में भेजा गया जहां से वह आए थे एवं सभी को कोरोना वायरस से बचाव हेतु घर पर रहने की सलाह मास्क तथा सेनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी गई  दिन के समय में सरपंच भागीरथ पाटीदार पंचायत सचिव  सुनीता चावड़ा , श्यामलाल लाईनमैन साहब , शिक्षक मोहनलाल पाटीदार अर्जुन पाटीदार, लोकेंद्र पाटीदार, प्रशासन पिपलोदा द्वारा समिति सदस्यों को उचित सुझाव दिए गए कि किस प्रकार हम अपने गांव को इस महामारी के प्रकोप से सुरक्षित रख सकते हैं  इस प्रकार बिना किसी विवाद के शांतिपूर्ण ढंग से प्रथम प्रयास सफल हुआ रात्रि 8 बजे से पंचायत द्वारा बनाई गई 16 सदस्यों की टीम नगर के चैकपोस्ट पर गश्त लगाने की जिम्मेदारी संभाल कर इस संकट के समय गांव की सुरक्षा में तैनात हुए हैं।